बलिया वसूली कांड: एक महिला व एक पुरुष को उठाया, चौकी प्रभारी के आवास का ताला खोल की जांच
बलिया वसूली कांड: एक महिला व एक पुरुष को उठाया, चौकी प्रभारी के आवास का ताला खोल की जांच
बलिया। नरही थाना के चर्चित यूपी बिहार की सीमा स्थित भरौली चौराहा पर अवैध वसूली प्रकरण में गुरुवार को पुलिस ने भरौली गांव से एक महिला व एक पुरुष को उठा लिया। उधर, पुलिस ने बुधवार की देररात में कोरंटाडीह चौकी के निलंबित प्रभारी राजेश कुमार के आवास का ताला खोल कर जांच की। कई सामानों को कब्जे में लेकर चली गई।
बता दें कि एक सप्ताह पहले एडीजी वाराणसी व डीआईजी आजमगढ़ ने
नरही थाना के चर्चित यूपी बिहार की सीमा स्थित भरौली चौराहा पर छापेमारी कर अवैध वसूली का खुलासा किया था। अधिकारियों ने दो पुलिसकर्मी समेत 18 को गिरफ्तार किया था। नरही थाना प्रभारी पन्नेलाल व हेड कांस्टेबल विष्णु यादव को बाद में गिरफ्तार किया गया। कुल 23 लोगों पर नरही थाना पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस प्रकरण की विवेचना एएसपी आजमगढ़ शुभम अग्रवाल कर रहे हैं। छापे के बाद से एसओजी व विवेचना अधिकारी लगातार इलाके में चक्रमण कर रहे हैं। आए दिन किसी न किसी गांव से पुलिस वसूली में शामिल लोगों को पूछताछ के लिए उठा रही है। बताया जाता है कि पुलिस को मौक़े से वसूली से जुड़ा एक रजिस्टर के अलावा निलंबित एसओ के आवास से डायरी हाथ लगा है। इसके आधार पर दलालों को चिह्नित कर कार्रवाई कर रही है।