एडीएम के निरीक्षण में डॉक्टर समेत 30 कर्मी अनुपस्थित मिले
एडीएम के निरीक्षण में डॉक्टर समेत 30 कर्मी अनुपस्थित मिले
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह ने जिला चिकित्सालय व डीआईओएस कार्यालय का औचक निरीक्षण गुरुवार को किया। जिला अस्पताल में जहां 26 कर्मचारी अनुपस्थित मिले वहीं डीआइओएस कार्यालय में चार कर्मी गायब मिले। सभी अनुपस्थित कर्मियों का स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
जिला चिकित्सालय में उपस्थिति पंजिका की जांच की तो 16 स्टाफ नर्सों में 11 अनुपस्थित मिलीं। इसके अलावा 3 ओटीएस स्टाफ व 4 एमटीएस स्टाफ भी गैरहाजिर मिले। पंजिका में 9 डॉक्टर का नाम अंकित था, जिसमें 2 गैरहाजिर थे, जबकि 6 डॉक्टर दस्तखत नहीं बनाए थे। इसलिए इनको भी अनुपस्थित कर दिया गया। इसके बाद अपर जिलाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहां उपस्थिति पंजिका की जांच की तो 3 कर्मचारी व एक चौकीदार अनुपस्थित मिला।