बलिया में एनएच पर 12 घंटे से जाम, सो रही पुलिस
बलिया में एनएच पर 12 घंटे से जाम, सो रही पुलिस
बलिया। नरही थाना क्षेत्र के सुरही गांव के सामने एनएच पर बुधवार की देर शाम ट्रक से ट्रक की टक्कर हो गई। इसके चलते पूरी सड़क बधित हो गई। छोटे वाहन तो किसी तरह निकलते रहे लेकिन बड़े वाहन नहीं निकले। गुरूवार की सुबह तक दोनों तरफ 7 किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। हालांकि ग्रामीणों ने ट्रकों को हटाने की कवायद शुरु की। हैरानी की बात है इसको लेकर पुलिस का कहीं भी अता पता नहीं रहा। लोग जाम के चलते परेशान रहे।