बलिया वसूली कांड : निलंबित एसओ समेत 20 आरोपी 55 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड पर, उगलेंगे राज
बलिया वसूली कांड : निलंबित एसओ समेत 20 आरोपी 55 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड पर, उगलेंगे राज
बलिया। जिले के नरही थाना वसूली कांड में निलंबित एसओ पन्नेलाल और सिपाही विष्णु यादव समेत 20 आरोपियों की पुलिस रिमांड कोर्ट ने मंजूर कर ली है। बुधवार को वाराणसी में प्रभारी विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (प्रथम) रजत वर्मा की कोर्ट में आरोपियों की पेशी हुई। कोर्ट ने सभी को 55 घंटे रिमांड पर देने का आदेश दिया।
बता दें कि बलिया के नरही थाना क्षेत्र में पिछले गुरुवार को भरौली चेकपोस्ट पर अवैध वसूली करने वाले दो सिपाहियों समेत 18 को वाराणसी एडीजी ने गिरफ्तार किया था. बाद में पुलिस ने नरही एसओ और हेड कांस्टेबल को भी पकड़ लिया था। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था। आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए नरही थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष और विवेचक ने कोर्ट में अर्जी दी थी। जिसमें कहा था कि आरोपियों की गिरफ्तारी के समय उनके पास से 25 मोबाइल फोन, दो नोट बुक और अन्य सामान बरामद हुए हैं। जिसके बारे में आरोपियों से पूछताछ की जानी है। बुधवार को प्रभारी विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (प्रथम) रजत वर्मा की कोर्ट में आरोपियों की पेशी हुई। कोर्ट ने अर्जी पर 55 घंटे के लिए रिमांड पर देने का आदेश दिया।