बलिया वसूली कांड: अभी हैं कई किरदार, थाने व चौकी के अलग अलग हैं दलाल
बलिया वसूली कांड: अभी हैं कई किरदार, थाने व चौकी के अलग अलग हैं दलाल
बलिया। नरही थाना क्षेत्र में हुए वसूली कांड के आरोपी निलंबित एसओ पन्नेलाल की गिरफ्तारी के बाद से ही थाना क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। कई किरदार ऐसे भी हैं जहां कोई दलाल नहीं बल्कि सीधे कारखास को हर महीने बंधा रकम देते थे। इसमें भरौली चौराहा पर संचालित अवैध होटल, बियर बार, देह व्यापार से जुड़े लोग हैं। हालांकि अभी भी थाने का कारखास कहां है कोई नहीं बता रहा। यहां तक कि उसका नाम भी मुकदमा में नहीं है। चर्चा है कि पुलिस की भाषा में हर महीने एक्जाइ की वसूली के लिए रोज बिना वर्दी कारखास भरौली चौराहा पर रहता था। भरौली स्थित एक होटल पर तो कुछ माह पहले एसओजी ने छापा मारकर संचालक को हिरासत में भी लिया था। लेकिन उसी रात डील कर मामले को दबा दिया गया।
बता दें कि अवैध वसूली को लेकर एडीजी जोन व डीआइजी ने छापेमारी की थी। इस मामले में एसओ नरही, कोरंटाडीह चौकी प्रभारी समेत कुल 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है जिसकी विवेचना एएसपी आजमगढ़ कर रहे हैं। उधर, छापे के बाद से ही शराब तस्करों, लाल बालू तस्करों, पशु तस्करों व अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकांश भूमिगत हो चुके हैं। सूत्रों की मानें तो विवेचना करने वाली टीम ने नरही से लेकर कोटवा नारायणपुर तक गोवध तस्करों, शराब तस्करों, दलालों एवं खनन माफियाओं को चिह्नित कर लिया है। इसमें थाने का सबसे बड़ा दलाल भी है जो प्रतिदिन दो लाख की वसूली करके देता था।
उधर, कोरंटाडीह चौकी पर तो एक दलाल का सिक्का बीते 12 वर्षों से है। वह चौकी की आमदनी बढाने के लिए सुझाव देता है फिर उसके इशारे पर प्रभारी काम करते हैं। अवैध खनन,गंगा के रास्ते पशु तस्करी व शराब तस्करी के साथ ही विवादों का निस्तारण भी दलाल के जरिए ही होता था।