बलिया वसूली कांड: पन्नेलाल की डायरी से खुलेगा राज, कईयों तक पहुंचेगी आंच
बलिया वसूली कांड: पन्नेलाल की डायरी से खुलेगा राज, कईयों तक पहुंचेगी आंच
बलिया। नरही थाना क्षेत्र में हुए वसूली कांड के आरोपी निलंबित एसओ पन्नेलाल की गिरफ्तारी के बाद टीम रविवार की रात में नरहीं थाने लेकर पहुंची थी। नरही ग्राम प्रधान एवं एक और व्यक्ति की मौजूदगी में आवास का ताला स्वयं पन्नेलाल ने तोड़ा इसके बाद आवास की तलाशी ली गई। इस दौरान नगदी, सोने के सिक्के आदि के अलावा एक डायरी बरामद किया गया है। सूत्रों के अनुसार वसूली की राशि के लेन देन का ब्योरा है। हालांकि डायरी की पड़ताल अधिकारी कर रहे हैं। लेकिन सूत्र बताते हैं कि डायरी में कई ऐसे नाम हो सकते हैं जिससे वसूली का पूरा राज खुल सकता है। इतना ही नहीं डायरी यह भी बताएगी की वसूली का धन कहां कहां पहुंचता था।
बता दें अवैध वसूली को लेकर एडीजी जोन व डीआइजी ने छापेमारी की थी। इस मामले में एसओ नरही, कोरंटाडीह चौकी प्रभारी समेत कुल 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है जिसकी विवेचना एएसपी आजमगढ़ कर रहे हैं। उधर, छापे के बाद से ही शराब तस्करों, लाल बालू तस्करों, पशु तस्करों व अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकांश भूमिगत हो चुके हैं। सूत्रों की मानें तो विवेचना करने वाली टीम ने नरही से लेकर कोटवा नारायणपुर तक गोवध तस्करों, शराब तस्करों, दलालों एवं खनन माफियाओं को चिह्नित कर लिया है और लगातार कार्रवाई हो रही है।