बलिया वसूली कांड: यूपी से बिहार तक हलचल, किसी को उठाया तो किसी की लग्जरी गाड़ी ले गए
बलिया वसूली कांड: यूपी से बिहार तक हलचल, किसी को उठाया तो किसी की लग्जरी गाड़ी ले गए
बलिया। नरही थाना के चर्चित यूपी बिहार की सीमा स्थित भरौली चौराहा पर छह दिनों पहले एडीजी वाराणसी व डीआईजी आजमगढ़ ने छापेमारी की। मौके से अधिकारियों ने दो पुलिसकर्मी समेत 18 को गिरफ्तार किया। इस मामले में नरही थाना प्रभारी पन्नेलाल, कोरंटाडीह चौकी प्रभारी राजेश प्रभाकर, थाना के हेड कांस्टेबल व चार पुलिसकर्मियों समेत कुल 23 लोगों पर नरही थाना पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस प्रकरण की विवेचना एएसपी आजमगढ़ शुभम अग्रवाल कर रहे हैं। बीते चार दिनों से एएसपी आजमगढ़ के अलावा एसओजी टीम भरौली चौराहा समेत आसपास के इलाकों में लगातार चक्रमण कर रही है। मंगलवार को पुलिस की टीम छापा के दौरान व निलंबित एसओ से मिली डायरी में अंकित नामो के आधार पर उनके घरों पर दस्तक दी। टीम पलिया खास गांव से कई लोगों को उठाया है। बताया जाता है की यह लोग शराब तस्करी जुड़े लोग हैं। वहीं टीम ने पड़ोसी प्रांत के सारिमपुर निवासी के नहीं मिलने पर उसकी लग्जरी गाड़ी को उठा लिया। हालांकि एक सवाल लोगों के जेहन में अब भी खटक रहा है। नरही थाने का कारखास कहां है और उसका नाम भी न तो मुकदमा में है और न ही उसके खिलाफ कोई कार्रवाई ही हुई है।