बलिया सीडीओ के पत्रवाहक आत्महत्या मामले में एक कर्मचारी व दो सूदखोरों पर मुकदमा दर्ज
बलिया सीडीओ के पत्रवाहक आत्महत्या मामले में एक कर्मचारी व दो सूदखोरों पर मुकदमा दर्ज
बलिया। सीडीओ के पत्रवाहक पूना राम शर्मा के मौत मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर एक कर्मचारी व दो सूदखोरों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दिया है। मृतक के पुत्र ने सूदखोरों पर आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया है।
बता दे कि 11 जुलाई की सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र के आयुर्वेद कालोनी निवासी व सीडीओ के पत्रवाहक पूनाराम शर्मा ने घर के बगल में स्थित गली में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव के साथ पुत्र अंकित को उनके पैतृक गांव नेपाल के नंदनगर, कपिलवस्तु भेज दिया था। पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद बलिया लौटे मृतक के पुत्र अंकित ने पिता की मौत के मामले में पुलिस को तहरीर दिया। जिसके बाद पुलिस ने फेफना थाना क्षेत्र के अगरसंडा निवासी राजबहादुर सिंह, परिखरा निवासी राजू शर्मा और मृतक पूनाराम के साथ कार्यालय में तैनात कर्मचारी मुन्ना पासवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।