बलिया में नहर में पलटा ई-रिक्शा, एक छात्र की गई जान
बलिया में नहर में पलटा ई-रिक्शा, एक छात्र की गई जान
बलिया। उभाव थाना क्षेत्र के भीटा के चखानी मौजा के पास ई-रिक्शा नहर में असंतुलित होकर पलट गया। इसमें एक छात्र की दबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही ई-रिक्शा को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक छात्र की पहचान निशांत यादव साढ़े चार वर्ष पुत्र राम केवल यादव निवासी चिरैयाकोट जिला मऊ के रूप में की गई।
बताया जा रहा है कि मृतक छात्र बेल्थरारोड स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता था। मृतक की माता प्राथमिक विद्यालय सिसलैंड कला में शिक्षक के पद पर तैनात है, जो अपने बच्चों के साथ कृषि मंडी के पास किराए के मकान में रहती हैं। जबकि उनके पति रामकेवल यादव मिर्जापुर में बैंक में तैनात हैं। मृतक निशांत प्रतिदिन की तरह मंगलवार को स्कूल गया हुआ था। जहां से ई-रिक्शा पर बच्चे सवार होकर घर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा चालक प्रतिदिन निशांत को कृषि मंडी के पास उतार देता था। लेकिन मंगलवार को दूसरे मार्ग से होते हुए अन्य छात्रों को उतारते हुए भीटा के चखानी चक मौजा के नहर के रास्ते गुजर रहा था जो अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। जिसमें निशांत सहित अन्य छात्र गिर गए। निशांत के ऊपर ई-रिक्शा गिर गया। जिसमें वह दब गया। आसपास के लोग दौड़कर सभी छात्रों को बाहर निकाले और सीएससी सीयर ले गए, जहां चिकित्सक ने निशांत को मृत घोषित कर दिया। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौके पर पहुंची मृतक की माता का रोते-रोते बुरा हाल है। इसके साथ ही मृतक के पिता भी घटना स्थल के लिए चल दिए हैं।