बलिया का जिला महिला अस्पताल बना अवैध वसूली का अड्डा: रिपुंजय

0

बलिया का जिला महिला अस्पताल बना अवैध वसूली का अड्डा: रिपुंजय
बलिया। जिला महिला अस्पताल में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ पूरे जनपद में चिकित्सकीय व्यवस्था के खिलाफ जनाक्रोश व्याप्त है वही दूसरी तरफ जिला महिला चिकित्सालय में टीकाकरण के नाम पर मरीजों से 200 रुपए से लेकर 100 रुपए 50 रुपए की अवैध वसूली की जा रही है। लगातार मिल रही शिकायत पर पहुंचे छात्रनेता व सामाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमण पाठक रानू ने अस्पताल के कर्मचारी को टीकाकरण कक्ष में 6 माह के बच्चे को सुई लगाकर पैसे लेते हुये देखा।
रानू ने बताया कि यहां रूई से लेकर सुई तक का रेट निर्धारित है। मरीज डॉक्टर को दिखाने आए तो वहां डॉक्टर से पहले दलाल मिलते हैं फिर डॉक्टर जो जांच लिखे वो जांच कराने के लिए पैसे लगते हैं। बाहर की दवाइयां लिखना तो आम बात है। अल्ट्रासाउंड की मशीन चलती तो है लेकिन उसको चलाने वाले रेडियोलोजिस्ट अधिकतर छुट्टी पर रहते है, उसकी जांच करने वाला कोई भी नहीं है। आरोप लगाया कि सीएमएस यहां अपना हिस्सा निर्धारित कर लूट की छूट दे रखी है।
इसी क्रम में यहां प्रसव के बाद शिशु को जितनी बार भी टीकाकरण के लिए आना होता है यहां कर्मचारी बिना पैसे लिए सुई नहीं लगाते हैं। अगर वो पैसे कम दे तो हाथापाई तक की नौबत आ जाती है। इसी को लेकर मंगलवार छात्रों की टोली जिला महिला अस्पताल पहुंची जहां कर्मी खुलेआम वसूली करते मिले। शिकायत के लिए सीएमएस को जब जानकारी देनी चाही तो वो मौके पर नहीं मिली।
रानू पाठक ने बताया कि यहां प्रसव के नाम पर 2000 से 3000 रुपए लिए जाते हैं। बताया कि मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और स्वास्थ मंत्री से की गई है। चेताया कि अस्पताल में सुविधाएं नहीं सुधरी तो आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर रंजीत चौहान, मोहित गुप्ता,बबलू यादव, गोल्डी शर्मा,रामबहादुर यादव, भीम यादव, रमेश कुमार, कृष्णा जायसवाल, राहुल मिश्रा, ऋषि विवेक, विवेक पाण्डेय,अमित मिश्रा आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *