बलिया में सीओ ने अवैध शराब की भट्ठियों को तोड़ किया कोरम, वसूली मामले पर पर्दा

0

बलिया। जिले में नरही पुलिस की अवैध वसूली का प्रकरण अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि मनियर थाने की अवैध वसूली का वीडियो सोशल साइट पर सोमवार को वायरल हो गया।
वीडियो में कच्ची शराब बनाने के लिए मनियर थाने पर पैसा देने का आरोप लगाया गया। फेसबुक व अन्य सोशल साईट पर अवैध शराब का कारोबार करने वाले का वीडियो वायरल बताया हुआ। वायरल वीडियो में दो लोग बता रहे हैं कि ढाई सौ से अधिक चलती है कच्ची शराब की भट्टी। यह लोग थाने के एक सिपाही का नाम लेते हुए बता रहे हैं कि यह हर महीने 3 से 4 हजार रुपये वसूली करता है। नही देने पर थानाध्यक्ष मन्तोष से बात करता है। दोनों लोग वीडियो को मनियर थाना क्षेत्र के ककरघट्टा का बता रहे हैं। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और सीओ प्रभात कुमार की देखरेख में 12 शराब भट्ठियों को तोड़ा गया साथ ही 50 हजार लीटर लहन नष्ट किया गया। इससे साफ है कि एसओ की मिलीभगत बिना इतना बड़ा अवैध धंधा नहीं चलता होगा। आखिर वीडियो में आरोपी के खिलाफ कब कार्रवाई होगी।

::::::::::::

नरही के कोरंटाडीह चौकी पर भी रह चुके हैं मंतोष

नरही थाना के वसूली कांड में आरोपी पन्नेलाल के कार्यकाल में इस समय मनियर प्रभारी मंतोष सिंह कोरंटाडीह चौकी पर रह चुके हैं। उस समय भी वहां मोटर बोट से पशु तस्करी का वीडियो वायरल हुआ था। लेकिन मामले में लीपापोती कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *