बलिया में मनियर पुलिस की अवैध वसूली का वीडियो वायरल
बलिया। जिले में नरही पुलिस की अवैध वसूली का प्रकरण अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि मनियर थाने की अवैध वसूली का वीडियो सोशल साइट पर सोमवार को वायरल हो गया।
वीडियो में कच्ची शराब बनाने के लिए मनियर थाने पर पैसा देने का आरोप। फेसबुक पर अवैध शराब का कारोबार करने वाले का वीडियो वायरल बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में दो लोग बता रहे हैं कि ढाई सौ से अधिक चलती है कच्ची शराब की भट्टी। यह लोग थाने के एक सिपाही का नाम लेते हुए बता रहे हैं कि यह हर महीने 3 से 4 हजार रुपये वसूली करता है। नही देने पर थानाध्यक्ष मन्तोष से बात करता है। दोनों लोग वीडियो को मनियर थाना क्षेत्र के ककरघट्टा का बता रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो की सच्चाई जांच के बाद ही पता चलेगा।