बलिया वसूली कांड में फरार हेड कांस्टेबल भी गिरफ्तार
बलिया वसूली कांड में फरार हेड कांस्टेबल भी गिरफ्तार
बलिया। जिले में चार दिनों पहले नरही थाना पुलिस वसूली कांड सामने आने के बाद से ही फरार चल रहे निलंबित एसओ पन्नेलाल को रविवार को गिरफ्तार करने के बाद देरशाम बलिया लाया गया। सोमवार को पुलिस ने फरार चल रहे हेड कांस्टेबल विष्णु यादव को भी गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार पुलिस कर्मियों को कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। उधर, रविवार की देरशाम में गिरफ्तार निलंबित दरोगा पन्नेलाल से डीआईजी और पुलिस अधीक्षक ने घंटो पूछताछ की। इसके बाद पुलिस की टीम गिरफ्तार दरोगा को लेकर के नरही थाने पर पहुंची। यहां छापेमारी के दिन दरोगा के फरार होने के कारण सील किए गए उसके सरकारी आवास का ताला खोला गया। पुलिस टीम ने आवास की जांच की और कई सामान कब्जे में ले लिया। सोमवार की सुबह एडीजी जोन वाराणसी भी बलिया पहुंचे और गिरफ्तार दरोगा से पूछताछ कर वापस लौट गए। इस मामले में कोरंटाडीह चौकी प्रभारी राजेश कुमार प्रभाकर समेत तीन पुलिसकर्मी अभी भी फरार चल रहे हैं।