मायके से अचानक लापता हुई एक बच्चे की मां, पिता ने कोतवाली में दी तहरीर, मुकदमा दर्ज
मायके से अचानक लापता हुई एक बच्चे की मां, पिता ने कोतवाली में दी तहरीर, मुकदमा दर्ज
बलिया। शहर कोतवाली के बहेरी निवासी मदन पासवान ने रविवार को अपनी विवाहिता लड़की की शहर कोतवाली में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया। मदन पासवान के अनुसार उनकी विवाहिता लड़की अंजू पासवान बीते शुक्रवार की दोपहर अचानक बहेरी स्थित मायके से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। फिर वापस नहीं लौटी। घरवालों ने पहले रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की। फिर नहीं मिलने पर रविवार को शहर कोतवाली में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मदन पासवान के अनुसार उनकी लड़की की शादी वर्ष 2017 में हनुमानगंज निवासी नीरज पासवान के साथ हुई थी। शादी के बाद दंपत्ति ने एक बच्ची को भी जन्म दिया जो अभी पांच साल की है। शादी के करीब दो साल बाद अंजू के पति ने अंजू को छोड़ दिया, जिसके बाद से अंजू अपनी पांच साल की बच्ची को लेकर मायके में रह रही थी। इस बीच बीते शुक्रवार को रहस्यमय ढंग से मायके से गायब हो गई।