मृतक के परिजनों से मिले जिला प्रभारी मंत्री दयालु
मृतक के परिजनों से मिले जिला प्रभारी मंत्री दयालु
बलिया। प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री व बलिया के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू रविवार को बांसडीह कस्बा स्थित स्व रोहित पाण्डेय के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया। दयाशंकर मिश्र ने स्व रोहित के पिता दीपन पाण्डेय व चचेरे भाई राजेश पाण्डेय से घटना की जानकारी लिया तथा उन्हें ढांढस बंधाते हुए विश्वास दिलाया कि इस दु:ख की घड़ी में हम सभी मजबूती से उनके साथ है। पिता दीपन पाण्डेय ने प्रभारी मंत्री से सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग किया। प्रभारी मंत्री ने डीएम प्रवीण लक्षकार से आर्थिक सहायता के संबध में बातचीत कर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा नेता विश्राम सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रतुल ओझा, विनय सिंह, गोपाल गुप्ता, अनिल पाण्डेय, गोविंद पाण्डेय आदि थे।