बलिया में भरौली के साथ दरौली, जनेश्वर मिश्र पुल, मांझी घाट पर भी हो कार्रवाई : अमिताभ
बलिया। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के मुख्य सचिव तथा डीजीपी को पत्र भेजकर भरौली के साथ ही दरौली, जनेश्वर मिश्र पुल, मांझी घाट पर भी कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि डीआईजी आजमगढ़ द्वारा नरही थाना के भरौली में छापे से पुलिस विभाग का भ्रष्टाचार पूरी तरह से उजागर हो गया। लेकिन यह बलिया में अकेला ऐसा स्थान नहीं है जहां दिन-रात ऐसा हो रहा हो। बलिया में ही दरौली घाट पर 24 घंटे अवैध शराब की तस्करी की शिकायत है। इसी प्रकार दुबहड़ थाना स्थित जनेश्वर मिश्र पुल पर लगातार सरिया, सीमेंट, कोयला, लाल बालू सहित तमाम चीजों के 24 घंटे अवैध तस्करी और आर्थिक अपराध के तथ्य सर्वज्ञात हैं। यही स्थिति चांद दियर स्थित मांझी घाट की भी है। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि कुछ सत्ताधारी नेताओं द्वारा अपने चहेते कर्मियों को यहां तैनात कर इनके माध्यम से यह काम कराने के आरोप हैं। उन्होंने इस संबंध में भी गहन जांच करते हुए ऐसे सफेदपोश नेताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। श्री ठाकुर ने सोशल साइट एक्स पर भी शिकायत पोस्ट की है।