बलिया में बिजली चोरी रोको अभियान, 10 पर मुकदमा
बलिया। विद्युत वितरण खंड तृतीय बांसडीह के अधिकारियों ने शनिवार को क्षेत्र के सात गांवों में विद्युत चोरी रोको अभियान चलाया। इस चेकिंग के दौरान 10 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया।
विद्युत वितरण खंड तृतीय के अफसरों की टीम ने सात गांवों में बिजली चोरी रोकने को लेकर चेकिंग की। अधिशासी अभियंता आरके सिंह ने बताया कि चांदुपाकड़ गांव के सचिन पासवान व अरविंद वर्मा, बड़सरी हाता गांव के धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसी तरह रिगवन गांव की सुमित्रा देवी, हथौज के धनु राय व जय प्रकाश राय, गौवापार के चंद्रमा राय, भिखरिया के अजय सिंह, बढ़वलिया नगरा गांव के लल्लन यादव व बब्बन यादव के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।