टीएससीटी की जिला टीम बेहतर कार्य के लिए हुई सम्मानित
बलिया। टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) के चौथे स्थापना दिवस पर शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बेहतरीन कार्य करने के लिए जिला टीम को सम्मानित किया गया। टीएससीटी के संस्थापक मंडल ने जिला पदाधिकारी को स्मृति चिन्ह और मेडल प्रदान किया। इसके पहले जिला टीम ने प्रांतीय अध्यक्ष विवेकानंद, महामंत्री डा. सुदेश पांडे, कोषाध्यक्ष संजीव रजक और प्रबंधक महेन्द्रनाथ वर्मा को महर्षि भृगुमुनि का चित्र, अंगवस्त्रम् व टीएससीटी का पट्टा प्रदान करके सम्मानित किया।अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर, लखनऊ में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को टीएससीटी से जोड़ने का संकल्प लिया गया। इस दौरान जिला संरक्षक प्रभाकर तिवारी, जिला संयोजक सतीश सिंह, जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर पासवान, जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता, जिला आईटी सेल प्रभारी सन्नी सिंह, जिला सह संयोजक संजय कन्नौजिया, लालजी यादव, विजय राय, सीताराम पांडे, अंजनी कुमार मिश्र, सुनील कुमार, राजेश प्रसाद, अब्दुल अंसारी, दिनेश वर्मा, चंद्रमा सिंह चौहान, राजेश जायसवाल व सुनील कुमार के अलावा जयशंकर, संजय मल्होत्रा आदि रहे।
————–
भृगु बाबा के जयकारों से गूंजा लखनऊ का कन्वेंशन सेंटर
टीएससीटी के चौथे स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान उस समय अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर (लखनऊ) भृगु बाबा के जयकारों से गूंज उठा जब जिले के निवासी और प्रयागराज में कार्यरत टीम के सह संस्थापक व प्रदेश कोषाध्यक्ष संजीव रजक को प्रांतीय अध्यक्ष विवेकानंद ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कन्वेंशन सेंटर में मौजूद जनपद के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उत्साह में काफी देर तक भृगुबाबा के जयकारे लगाते रहे।