बलिया में खड़े ट्रक में पिकअप ने मारी टक्कर, एक छात्र की मौत, आठ गम्भीर
बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी एवं टाटा मोटर्स एजेंसी के बीच में खड़े ट्रक में पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें एक दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए। जिसमें से एक छात्र की मौत हो गई और आठ गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां छात्रों का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है की सवारी पिकअप में नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माल्देपुर के छात्र सवार थे जो स्कूल आ रहे थे। जैसे ही टाटा मोटर्स और कपूरी गांव के बीच पहुंचे कि खड़े ट्रक से पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई।