बलिया में नसीरपुर मठ की जमीन पर अवैध कब्जा, दबंग दे रहे महंत को धमकी
बलिया में नसीरपुर मठ की जमीन पर अवैध कब्जा, दबंग दे रहे महंत को धमकी
महंत ने डीएम समेत सभी अधिकारियों को कराया अवगत लेकिन कार्रवाई नहीं
बोले महंत, जूना अखाड़ा को बता साधु संतों का होगा जमावड़ा
बलिया। शासन के निर्देश के बावजूद जिले अवैध अतिक्रमण रोकने व कार्रवाई को लेकर अफसर उदासीन बने हुए हैं। अब तो दबंग मठ की चाहरदिवारी तोड़ कर जमीनों पर कब्जा करने लगे हैं और शिकायत के बाद भी अधिकारी मौन हैं। ऐसा ही मामला नरही थाना क्षेत्र के नसीरपुर मठ का सामने आया है। मठ के महंत डीएम समेत सभी अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। दबंग वृद्ध महंत को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। महंत ने चेताया है कि कार्रवाई नहीं होने पर वह जूना अखाड़ा को अवगत कराएंगे और साधु संतों का जमावड़ा होगा।
बताया जाता है कि ऐतिहासिक नसीरपुर मठ है। मठ के पास भूमि है जिसका उपयोग साधु संतों के ठहरने व पूजा पाठ के दौरान लोगों के बैठने के लिए किया जाता है। कुछ दिनों पहले दबंगों ने मठ की चाहरदिवारी तोड़ दिया और मठ की जमीन पर निर्माण शुरु कर दिया। महंत रविन्द्र नाथ भारती का आरोप है कि शिकायत पर कोरंटाडीह चौकी प्रभारी पहुंचे लेकिन वह भी धौंस दिखा चल दिए। इसके बाद मामले की शिकायत डीएम, एसपी के अलावा मुख्यमंत्री तक से की गई लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। महंत ने बताया कि अगर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो मामले से जूना अखाड़ा को अवगत करा मठ की जमीन बचाने के लिए साधु संतों को बुलायेंगे।