बलिया एसपी की पहल: जिले के 58 स्थानों पर चलाया गया आपरेशन सेफ स्ट्रीट
बलिया एसपी की पहल: जिले के 58 स्थानों पर चलाया गया आपरेशन सेफ स्ट्रीट
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान
बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर की ओर से नई पहल की गई। एसपी के निर्देश पर अपराधियों व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले के विरुद्ध पुलिस द्वारा आपरेशन सेफ स्ट्रीट अभियान सोमवार की रात सात से 12 बजे तक जिले के 58 स्थानों पर चलाया गया। इस दौरान 1138 वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें से 215 वाहनों का चालान किया गया। वहीं 20 वाहनों के विरुद्ध
बीएनएस की धारा 292 के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा दो को हिरासत में लिया गया।
आपरेशन स्ट्रीट अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद में कानून, शांति व्यवस्था बनाए रखना व सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर अपराध कारित करने एवं मुख्य सड़कों व रास्तों पर आने-जाने वाले महिलाओं व बच्चियों पर फब्तियां करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करना है। इसके अलावा अवैध असलहा, वाहनों व अवैध मादक पदार्थ पकड़ना आदि है।