सिलेंडर गैस लीकेज, आग की चपेट में आने से युवक झुलसा
बलिया। सिकंदरपुर कस्बा के उर्दू मार्केट में बुधवार को चाय बनाते वक्त सिलेंडर के पाइप से निकल रही आग के लपटों की चपेट में आकर एक युवक गम्भीर रूप से झुलस गया। आसपास के लोगों ने उसे सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया। जहां से डॉक्टर द्वारा इलाज कर घर भेज दिया गया। बताया जाता है कि सिकंदरपुर के उर्दू मार्केट निवासी अब्दुल कलाम 35 पुत्र अब्दुल हक के परिवार की महिलाएं बुधवार को सुबह चाय बना रही थी। उसी दौरान गैस लीकेज के कारण पाइप में आग पकड़ लिया। जिसकी चपेट में आकर कलाम गम्भीर रूप सर झुलस गया।