बलिया के शहर कोतवाल को एसपी ने किया लाइन हाजिर, योगेंद्र बने कोतवाल
बलिया। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने शहर कोतवाल संजय कुमार सिंह को एक मुकदमे में लापरवही के मामले में रविवार को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं उनके स्थान पर मऊ से आए योगेंद्र सिंह को शहर कोतवाल की कमान सौंपी है। नवागत कोतवाल पहले बलिया के विभिन्न थानों में तैनात रह चुके हैं। इस बार उन्हें शहर कोतवाली की कमान एसपी द्वारा सौंपी गई है।