बलिया में रोहित पांडेय हत्याकांड….24 घण्टे बाद भी आरोपियों तक नहीं पहुंची पुलिस, कईयों से हो रही पूछताछ

0

बलिया। बांसडीह कस्बा निवासी युवक रोहित पाण्डेय की शनिवार की सुबह बांसडीह कोतवाली गेट के पास धारदार हथियार से हुई हत्या के मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। हांलांकि पुलिस की तीन टीमें अलग-अलग मामले की जांच कर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। शनिवार की देर रात तक सुरक्षा को लेकर बांसडीह कोतवाली व कस्बे में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी व कई थानों की पुलिस तैनात रही। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर गोपनीयता के साथ पूछताछ कर रही है।

बता दें कि शनिवार की सुबह दुस्साहसिक तरीके से बदमाशों ने रोहित की कोतवाली गेट के पास ही गला काटकर हत्या कर दी थी। रोहित के चचेरे भाई राजेश पाण्डेय की तहरीर पर सात नामजद व कुछ अन्य पर मुकदमा दर्ज है। एसपी के निर्देश पर सीओ बांसडीह प्रभात कुमार के नेतृत्व में घटना के खुलासा के लिए एसओजी व सर्विलांस की टीम के साथ कोतवाली की टीम भी घटना की जांच व अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगी हुयी है। देर रात तक बांसडीह कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा व डीपी तिवारी जमे रहे। पुलिस की टीमें रातभर आरोपियों के गांवों में छापा मारकर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। एसओजी व सर्विलांस की टीम भी सीसीटीवी फुटेज व आरोपियों के भागने के रास्ते में अन्य जानकारी जुटा रही हैं।

महावीर घाट पर हुआ रोहित का अंतिम संस्कार
बलिया। रोहित पाण्डेय का शनिवार की देर रात महावीर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। महावीर घाट पर पंहुचे पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी व आनंद स्वरूप शुक्ल, विधायक केतकी सिंह, कांग्रेस नेता पुनीत पाठक, पूर्व चेयरमैन संजय कुमार सिंह मुन्ना व धीरेन्द्र बहादुर सिंह चुन्ना, राकेश मिश्रा आदि ने रोहित के पिता दीपन पाण्डेय से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया। रविवार को भी बांसडीह कस्बे के मिरीगिरी टोला स्थित रोहित के घर पंहुचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गाधी ने परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *