बलिया में नाबालिगों के वाहन चलाने पर 1095 अभिभावकों व बिना परमिट व फिटनेस के 154 स्कूली वाहनों का चालान
बलिया। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पांच से 20 जुलाई तक चलाए गए प्रदेश के सभी जनपदों में नाबालिगों द्वारा वाहन चलाये जाने पर वाहन स्वामियों व अभिवावकों के विरूद्ध तथा स्कूली वाहनों का बिना फिटनेस, बिना परमिट के वाहन चलाये जाने के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस क्रम में जनपद के समस्त थानों व यातायात पुलिस बलिया द्वारा विभिन्न स्कूलों, कालेजों व अन्य प्रमुख स्थानों पर 583 गोष्ठियां आयोजित हुईं। इसमें 12194 नाबालिग व 5992 अभिवावकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। वही प्रवर्तन की कार्यवाही के तहत 7835 वाहनों की चेकिंग कर 1095 वाहनों को नाबालिगों द्वारा चलाये जाने पर वाहन स्वामियों का चालान किया गया। जबकि बिना फिटनेस, बिना परमिट के संचालित 2552 स्कूली वाहनों को चेक किया गया तथा 154 वाहनों का चालान किया गया।