बलिया में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हवा निकाल रहे सफाईकर्मी, चार निलंबित
बलिया। गांवों में चल रहे संचारी रोग अभियान के तहत सफाई कार्य में लापरवाही बदस्तूर जारी है। डीपीआरओ ने एक बार फिर चार सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
तमाम प्रयास के बावजूद जिले के गांवों में सफाई कार्य में लापरवाही की जाती है। वर्तमान में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है। इसके लिए गांवों में तैनात सफाईकर्मियों को पंचायती राज विभाग की ओर से विशेष निर्देश दिए गए हैं। ग्रामवार कलस्टर तय कर सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।इसके बावजूद सफाईकर्मियों की मनमानी नहीं रुक रही है। डीपीआरओ एसके सिंह ने वृहस्पतिवार को रसड़ा ब्लॉक के चंद्रवार दुगौली गांव का निरीक्षण किया सफाईकर्मी सुनीता अनुपस्थित मिली। डीपीआरओ ने इसी क्रम में गड़वार ब्लॉक के त्रिकालपुर गांव का निरीक्षण किया जहां मौके पर सफाईकर्मी मंजू, हीरा व राजेन्द्र अनुपस्थित मिले। डीपीआरओ ने इन चारों सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया है।