बलिया में पीडी डीआरडीए कार्यालय के पत्रवाहक ने फांसी लगा दी जान
बलिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के आयुर्वेदिक कालोनी में गुरुवार की सुबह पीडी डीआरडीए कार्यालय के पत्रवाहक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक के पुत्र की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने फांसी क्यों लगाई इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस को आयुर्वेदिक कालोनी निवासी अंकित शर्मा पुत्र पूनाराम शर्मा ने सूचना दिया कि मेरे पिता पूनाराम शर्मा 54 पुत्र स्व मनिराम शर्मा घर से थोड़ी दूर गली में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँच जांच पड़ताल शुरू कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक सीडीओ बलिया के बंगले पर भी सरकारी डाक लेकर आता जाता था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।