बलिया में पड़ोसी किशोर ने बालिका से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
बलिया। नरही कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को पड़ोसी किशोर ने छत पर रहे घूम रही बालिका से दुष्कर्म किया। बालिका ने परिजनों को आपबीती बताई, इसके बाद थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए बालिका को चिकित्सकीय जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि नरहीं थाना क्षेत्र के एक गांव की छत पर बालिका बुधवार को दिन में घूम रही थी। पड़ोसी किशोर भी अपने छत पर घूमते हुए बालिका के छत पर पहुंच गया और उसके साथ उसके साथ दुष्कर्म किया और अपने घर चला गया। बालिका छत से घर में पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजन बालिका को लेकर नरही थाना पहुंचे जहां पुलिस ने तुरंत विभिन्न धाराओं के साथ ही पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए बालिका को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी किशोर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
नरही कोतवाली प्रभारी पन्नेलाल ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।