बलिया में मदरसे के दो छात्रों की मौत, फूड प्वाइजनिंग की आशंका
बलिया। खेजूरी थाना के भुड़ाडीह गांव स्थित मदरसा मोइनिया रसीदिया में पढ़ने वाले दो छात्रों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। छात्रों की मौत फूड प्वाइजनिंग से हुई है या कुछ और यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
खेजूरी थाना क्षेत्र के भुड़ाडीह
स्थित मदरसा मोइनिया रसीदिया में बिहार के रसूलपुर थाना बरसाई जिला कटिहार निवासी आमान 10 पुत्र आलम व दगौच थाना बरसाई जिला कटिहार निवासी मो राकिब 11 पुत्र मो तारिक निवासी पढ़ते थे। प्रतिदिन की तरह दोनों छात्र मंगलवार की रात खाना खाने के बाद सो गए। बुधवार की सुबह उठे तो उनके पेट में दर्द होने लगा जिन्हें मदरसा के शिक्षक मो शमशाद ने चट्टी पर प्राथमिक उपचार कराकर जिला अस्पताल लाया। जिसमें मो आमान की रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। जबकि मोहमद राकिब जिला चिकित्सालय अचेतावस्था में लाया गया। जहां उसकी भी मौत हो गई। जिसके बाद हड़कम्प मच गया। इस बाबत जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ एसके यादव ने बताया कि आमान मृत अवस्था में आया था। जबकि राकिब की जिला अस्पताल में आते वक्त हो गई। बताया की दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीएमएस ने फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई है। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण का पता चल सकेगा।