बलिया में बारिश से नगर की सड़कें बनी झील, जगह जगह जलभराव
बलिया। जिले में वृहस्पतिवार को अपराह्न में हुई दो घंटे की बारिश ने नगरपालिका के इंतजामों की कलई खोल कर रख दी। बारिश से नगर के विभिन्न मोहल्लों में जलभराव के साथ ही अधिकांश सड़कें झील बनी रही। नगर के जापलिनगंज मोहल्ले में घुटने पर पानी लग जाने के कारण दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन तक पानी के बीच गुजरते रहे। उधर, नागाजी सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे गली में जलभराव होने के कारण लोग परेशान दिखे। आलम यह रहा कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था। वही एनएच 31 पर लबालब पानी जगह जगह लगा लगने के वाहन चालकों को पानी से होकर गाड़ी निकालना पड़ा। यही हाल नगर के विभिन्न वार्डों में रहा। जापलिनगंज स्थित साई मंदिर रोड एवं पुलिस चौकी रोड पानी से भरा हुआ था। नगर पालिका की ओर से कुछ दिन पहले नालों के शिल्ट की सफाई कराई गई थी, लेकिन शिल्ट को वहीं पर किनारे रख दिया गया गया था जो बारिश में वह शिल्ट पुन: नालों में चला गया। जिससे बारिश में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। वहीं कलेक्ट्रेट व सिविल कोर्ट परिसर मानो झील में तब्दील हो गया था। उधर मौसम विभाग पटना की मानें तो अभी इस तरह की बारिश लगातार जारी रहेगी।