बलिया में थाना दिवस पर कैसे मिले न्याय, जब पुलिस भगाती है

0

बलिया में थाना दिवस पर कैसे मिले न्याय, जब पुलिस भगाती है

कोर्ट के स्थगन आदेश को नहीं मानती पुलिस, राजस्व अधिकारी भी मौन

पीड़ित ने दूसरे पक्ष से मिलकर काम कराने का लगाया आरोप

नायब तहसील बोले, कोर्ट के आदेश पर कोर्ट से ही मिलेगी सहूलियत

बलिया। फरियादियों को त्वरित लाभ और न्याय के लिए शासन ने शनिवार को थाना समाधान दिवस की व्यवस्था की है। बावजूद फरियादियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है बल्कि पीड़ित को उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का सामान करना पड़ रहा है।
मामला सिकंदरपुर कस्बा के डोमनपुरा से जुड़ा है। पीड़ित श्रीकिशुन पुत्र रामनाथ का आरोप है कि सिविल न्यायालय जूनियर डिविजन द्वितीय की अदालत ने श्रीकिशुन बनाम हरिशंकर मामले में 14 अक्टूबर 2024 तक स्थगन आदेश पारित किया है। बावजूद विपक्षी जोर जबरदस्ती कर निर्माण कार्य करा रहा है। जिसकी शिकायत सिकंदरपुर चौकी पर किया गया था। शनिवार को थाना समाधान दिवस पर दोनो पक्षों को बुलाया गया । उस दरम्यान जब न्यायालय से स्थगन आदेश का हवाला दिया गया तो चौकी इंचार्ज भड़क गए और गाली देते हुए वहां से भगा दिया। यहां तक कि फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। इतना ही नही मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि न्यायालय का मामला होने के कारण हम इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकते। इस संबंध में किसी भी प्रकार की सहूलियत न्यायालय से ही प्राप्त की जा सकती है। जबकि दूसरे पक्ष द्वारा लगातार कार्य कराया जा रहा है। उधर, चौकी इंचार्ज का कहना था कि राजस्व के मामले में हम कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकते। यह वही चौकी इंचार्ज हैं जो दो दिन पूर्व बिना किसी कागजात और सक्षम अधिकारी के आदेश के ही निर्माणाधीन मकान का काम रोकवा दिया था। साथ ही यह दलील देते फिर रहे थे कि ऐसे किसी मामले में प्रथम दृष्टया पुलिस का हस्तक्षेप आवश्यक होता है। उक्त मामले के बाद अब पुलिस की भाषा ही बदल गई है। न्यायालय से स्थगन आदेश होने के बाद भी कार्य रोकवाना तो दूर उल्टे पीड़ित को ही उत्पीड़ित किया जा रहा है।
::::;;;
मैं परीक्षा ड्यूटी में हूं। नायब तहसीलदार को मामले से अवगत करा दिया गया है। ड्यूटी से खाली होने के बाद ही कुछ किया जा सकता है।
रवि कुमार, एसडीएम, सिकंदरपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *