बलिया वसूली कांड: पकड़े गए वाहनों के स्वामियों को नोटिस, मची खलबली
बलिया वसूली कांड: पकड़े गए वाहनों के स्वामियों को नोटिस, मची खलबली
एक माह बाद फिर कार्रवाई में तेजी से लोग बेचैन
बलिया। करीब एक माह पहले बीते 24 जुलाई को एडीजी वाराणसी व डीआईजी आजमगढ़ ने नरही थाना क्षेत्र के भरौली चौराहा पर छापेमारी कर पुलिस की अवैध वसूली का बड़ा खुलासा किया था। मौक़े से सिपाही समेत कुल 18 लोगों की गिरफ़्तारी हुई थी। अफसरों ने मौके से की बाईक व मोबाइल भी कब्जे में लिया था। इस प्रकरण में अबतक थानाध्यक्ष समेत कुल 21 लोग गिरफ्तार हैं। इसकी जांच एएसपी आजमगढ़ शुभम अग्रवाल कर रहे हैं। बताया जाता है की एएसपी की ओर से मौक़े से कब्जे में ली गई बाईक स्वामियों को नोटिस जारी कर उन्हें 30 दिनों में जबाव देने को कहा गया है। इसको लेकर क्षेत्र में एक बार फिर खलबली मच गई है। सूत्रों की मानें तो जबाव नहीं मिलने पर पुलिस बड़ी कार्रवाई भी कर सकती है।