बलिया में एक प्रधान पदच्युत, एक का खाता सीज

0

बलिया में एक प्रधान पदच्युत, एक का खाता सीज

डीएम के आदेश पर सीडीओ की बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कम्प

बलिया। जिले में डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार व सीडीओ ओजस्वी राज की जोड़ी ने भ्रष्टाचार पर प्रहार शुरू कर दिया है। डीएम के आदेश पर सीडीओ जिले के हनुमानगंज के सागरपाली गांव की प्रधान कमलावती को जहां एक लाख रुपये की अनियमिता में पदच्युत कर दिया है, वहीं चिलकहर ब्लॉक के हसनपुर बछईपुर 5 लाख से अधिक की अनियमिता में प्रधान मन्नू खरवार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खाता सीज कर दिया है। इसको लेकर विकास विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।
हनुमानगंज ब्लॉक के अराजी माफी सागरपाली निवासी रत्नेश रंजन सिंह पुत्र जय नारायण सिंह ने करीब दो वर्ष पहले जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाया था। यह भी आरोप लगाया था कि हैंडपंप रिबोर में काफी अनियमितता की गई है और करीब डेढ़ लाख रुपये का गबन किया गया है। हैंडपंपों के रिबोर के नाम पर भुगतान कराया गया है जबकि मौके पर हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए जिला पूर्ति अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित करते हुए रिपोर्ट मांगी। डीएसओ की कमेटी ने ग्राम पंचायत में जाकर जांच की और रिपोर्ट डीएम को सौँपी। रिपोर्ट में कमेटी ने 1.08 लाख रुपये गबन की पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट के आधार तत्कालीन डीएम ने ग्राम पंचायत अराजी माफी सागरपाली की प्रधान कमलावती देवी के वित्तीय अधिकार को सीज करते हुए ग्राम प्रधान पद के संचालन के लिए ग्राम पंचायत सदस्यों की तीन सदस्यीय समिति गठित की थी और अंतिम जांच मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दी। सीवीओ की जांच रिपोर्ट पर डीएम ने प्रधान कमलावती को पदच्युत करने का आदेश दिया।
इसी तरह चिलकहर ब्लॉक के हसनपुर उर्फ बछईपुर ग्राम पंचायत निवासी संतोष कुमार यादव ने करीब डेढ़ वर्ष पहले तत्कालीन जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया था कि गांव में विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। उन्होंने कई कार्यों का जिक्र करते हुए बताया था कि भुगतान तो लिया गया है लेकिन मौके पर कोई कार्य नहीं कराया गया है। यह भी आरोप लगाया था कि इसमें ग्राम प्रधान, सचिव व अन्य कर्मियों की मिलीभगत है। शिकायतकर्ता के आरोपों की जांच के लिए डीएम ने तीन सदस्यीय समिति गठित की। टीम ने जांच में कई आरोपों को सही पाया। अधिकारियों की टीम ने जांच में कुल 549567.70 रुपये के दुरुपयोग की पुष्टि करते हुए रिपोर्ट सौंपते हुए इसके लिए प्रधान, सचिव व अन्य कर्मियों को जिम्मेदार माना। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीपीआरओ ने हसनपुर उर्फ बछईपुर के सचिव व एक अन्य कर्मी को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा और ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्रावली भेजी गई थी। डीएम ने प्रधान के खाता संचालन पर रोक लगाने का आदेश दिया। डीएम के आदेश पर सीडीओ ने कार्रवाई की।
::::::::
वित्तीय अनियमिता से संबंधित मामलों की जांच रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जा रही है। अराजी माफी सागरपाली व प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

ओजस्वी राज, सीडीओ, बलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *