बलिया में बिना तैयारी बदला पावर स्टेशन, अब याद आया रोड सेफ्टी कार्य, बधित रहेगी आपूर्ति
बलिया में बिना तैयारी बदला पावर स्टेशन, अब याद आया रोड सेफ्टी कार्य, बधित रहेगी आपूर्ति
बलिया। लाख प्रयास के बावजूद जिले विद्युत विभाग की कार्यशैली में बदलाव नहीं हो रहा है। सोहांव ब्लॉक के बसंत पुर उपकेंद्र को बिना तैयारी किए ही चितबड़ागांव पावर स्टेशन से तीन दिनों पहले जोड़ दिया गया। 12 घंटे बाद ही एचटी तार टूट गया। अब विभाग को रोड सेफ्टी कार्य याद आया है।
विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता नरेन्द्र प्रकाश ने बताया है कि 23 से 25 अगस्त तक लक्ष्मणपुर चौराहा के पास रोड सेफ्टी कार्य किए जाएंगे। इसके चलते बसंतपुर उपकेंद्र को फिर पुरानी व्यवस्था कुंडेसर पावर स्टेशन से जोड़ कर चलाया जाएगा। इन तीन दिनों में बसंतपुर उपकेंद्र से आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी।