बलिया के प्रांतीय सीमावर्ती इलाका में पहुंचे एएसपी आजमगढ़, की पड़ताल
बलिया के प्रांतीय सीमावर्ती इलाका में पहुंचे एएसपी आजमगढ़, की पड़ताल
दो दिनों पहले अनाज तस्करी का वायरल हुआ था वीडियो
बलिया। तमाम कवायद के बावजूद जिले के प्रांतीय सीमावर्ती इलाके से हो रही विभिन्न तरह की तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रहा है। बीते एक माह से तो नरही व सिकंदरपुर थाना क्षेत्र सुर्खियों में है। नरही क्षेत्र में पुलिस अफसरों ने ही छापा मारकर पुलिस की अवैध वसूली का खुलासा करते Surf बड़ी कार्रवाई की। लेकिन यह भी अब बेअसर हो चुका है और पुलिस का पुराना खेल शुरू हो चुका है। वहीं, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सरयू किनारे पुलिस संरक्षण में कच्ची शराब की धधकती भट्ठियां भी इन दिनों सुर्खियों में है। लेकिन हर बार पुलिस इसे झूठला अपना खेल करती है। हालांकि गुरुवार को आबकारी विभाग ने संचालित कच्ची शराब भट्ठियों पर छापेमारी कर कार्रवाई की जिससे पुलिस की पोल ही खुल गई।
उधर, बीते 24 जुलाई को एडीजी वाराणसी व डीआईजी आजमगढ़ ने नरही थाना क्षेत्र के भरौली चौराहा पर छापेमारी कर पुलिस की अवैध वसूली का बड़ा खुलासा किया था। इस प्रकरण में थानाध्यक्ष समेत कुल 21 लोग गिरफ्तार हैं। इसकी जांच एएसपी आजमगढ़ कर रहे है। इसी बीच नरही थाना क्षेत्र के कई जगहों से हो रही तस्करी का वीडियो भी वायरल हुआ। दो दिनों पहले भरौली चौराहा के एक पेट्रोल पंप पर खड़ी अनाज लदी वाहनों का वीडियो भी सामने आया। शुक्रवार की देरशाम एएसपी आजमगढ़ पेट्रोल पंप पर पहुंचे और जायजा लिया। सूत्रों की मानें तो डीआईजी आजमगढ़ के निशाने पर तस्करी प्रकरण है और कार्रवाई भी हो सकती है।