बलिया में पुलिस भर्ती परीक्षा: पहले दिन 12288 के सापेक्ष 3824 रहे अनुपस्थित

0

बलिया में पुलिस भर्ती परीक्षा: पहले दिन 12288 के सापेक्ष 3824 रहे अनुपस्थित

डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा

पांच दिन में 61440 अभ्यर्थी देंगे पुलिस आरक्षी भर्ती की परीक्षा

15 सेक्टर व 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट हैं तैनात
बलिया। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा शुक्रवार को तीसरी नेत्र व पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच पहले दिन दोनों पालियों की परीक्षा शांति ढंग से सम्पन्न हुई। जबकि चार दिन और परीक्षा होनी है। शुक्रवार को दोनों पालियों में हुई परीक्षा में 12288 अभ्यर्थियों में से 3824 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर पहली और दूसरी पाली में अभ्यर्थी अपने निर्धारित समय से क्रमशः 9:30 और 2:30 बजे अंदर प्रवेश किया। उधर, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर दोनों पालियों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और और ड्यूटी पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।
बता दें कि 23, 24, 25 एवं 30, 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा होना सुनिश्चित है। जिसकी शुरुआत शुक्रवार को 15 परीक्षा केंद्रों पर आरंभ हुई। यह परीक्षा पांच दिनों तक दो पालियों में चलेगी। प्रत्येक पाली में 6144 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। जबकि दोनों पाली मिलाकर 12288 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं पांच दिनों तक चलने वाली परीक्षा में कुल 61440 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें पहले दिन की परीक्षा सीसीटीवी कैमरा व पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को शांति ढंग से संपन्न हुई। जबकि शेष चार दिन की परीक्षा होनी अभी बाकी है। परीक्षा के पहले दिन 12288 अभ्यर्थियों में 3824 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उधर, सुचिता एवं शांति ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर लगातार परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे। सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। वहीं प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर कंट्रोल रूम बनाया गया था।

:::::::::::

अभ्यर्थियों के लिए रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैंड पर बना पुलिस सहायता केन्द्र
बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश पर जनपद में आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए गैर जनपद से आ रहे परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बलिया रेलवे स्टेशन के बाहर व बस स्टैंड पर पुलिस सहायता केन्द्र खोला गया है। जहां गैर जनपद से आने वाले परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र की सूचना, आवागमन तथा परीक्षा संबंधी अन्य किसी भी प्रकार की समस्याओं की सुविधा है। जिनका तत्काल निवारण किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी समस्या के बाबत जिला कन्ट्रोल नम्बर 9454417475 तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली 9454403000 पर सम्पर्क करके तत्काल सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *