बलिया में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान चक्रमण करते रहे डीएम-एसपी
बलिया में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान चक्रमण करते रहे डीएम-एसपी
बलिया। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई है। शुक्रवार को यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी विक्रांतवीर दोनों पालियों में पूरी परीक्षा के दौरान चक्रमण करते रहे।
दोनों अधिकारी सुबह की पाली में सबसे पहले राजकीय महिला डिग्री कॉलेज नगवा गए। वहां सभी कमरों में जाकर परीक्षा का जायजा लिया। वहां से सतीश चंद्र कॉलेज आए और वहां भी बारीकी से परीक्षा का निरीक्षण किया। शाम की पाली में डीएम-एसपी कुंवर सिंह इंटर कालेज व पॉलिटेक्निक स्कूल में भ्रमण किया। इस दौरान सभी परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी पर लगाए गए सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा केंद्र व्यवस्थापकों को पूरी सतर्कता तथा परीक्षा की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश देते रहे।