बलिया में बिजली कटौती से परेशान लोगों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

0

बलिया में बिजली कटौती से परेशान लोगों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

बलिया। जिले के विकास खंड सोहाँव के अंतर्गत बसंतपुर उपकेंद्र के बदहाल आपूर्ति से लोग त्रस्त हैं। शुक्रवार को छात्रनेता ने डीएम को पत्रक देकर बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने की मांग की। आपूर्ति नहीं सुधरने पर आन्दोलन की चेतावनी भी दी।
सोहांव ब्लॉक के विभिन्न गांवों के लोग गुरुवार को सौरभ सिंह (रानू) पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष टीडी कॉलेज के नेतृत्व में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार से मिलकर पत्रक सौंपा और अपनी बातों को रखा।
बताया कि लक्ष्मणपुर फीडर से दर्जनों गाँवों की आपूर्ति होती है। महीनों से बदहाल आपूर्ति व बार-बार ट्रिपिंग के चलते लोग और किसान परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि लक्ष्मणपुर फीडर पर पहले 8 एमवीए का ट्रांसफार्मर था तो सब कुछ ठीक चलता था, लेकिन जबसे उसको हटा करके उसकी क्षमता वृद्धि करने की जगह क्षमता घटा करके 5 एमवीए कर दिया गया तब से लोगों का जीना दूभर हो गया है। विभागीय अधिकारियों से बात करने पर बताते हैं कि ओवरलोड के चलते बार-बार बिजली ब्रेकडाउन हो जाती है। डीएम ने आश्वासन दिया और तत्काल अधिशासी अभियंता को जल्द से जल्द निवारण करके कार्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया। लोगों ने पत्रक के माध्यम से यह भी कहा है कि तत्काल अगर इसका निवारण नहीं होगा तो क्षेत्रीय लोग बड़े जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसके लिए बिजली विभाग और जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस मौके पर सोहाँव प्रधान संघ के अध्यक्ष और कथरिया गाँव के प्रधान अमरनाथ सिंह उर्फ राजू सिंह, कमल देव सिंह केडी, प्रशांत राय, बच्चा लाल यादव, संजीत सिंह, श्याम कुमार राय उर्फ पमपम, शंकर सिंह, रणविजय राय आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *