बलिया: जिले में हैं कई ‘पन्नेलाल’! सिकंदरपुर पुलिस के झूठ की आबकारी विभाग ने खोली पोल
बलिया: जिले में हैं कई ‘पन्नेलाल’! सिकंदरपुर पुलिस के झूठ की आबकारी विभाग ने खोली पोल
थाना क्षेत्र के दो गांवों में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में किया लहन नष्ट, मुकदमा दर्ज
बलिया। तमाम कवायद के बावजूद जिले के प्रांतीय सीमावर्ती इलाके से हो रही विभिन्न तरह की तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रहा है। बीते एक माह से तो नरही व सिकंदरपुर थाना क्षेत्र सुर्खियों में है। नरही क्षेत्र में पुलिस अफसरों ने ही छापा मारकर पुलिस की अवैध वसूली का खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की। लेकिन यह भी अब बेअसर हो चुका है और पुलिस का पुराना खेल शुरू हो चुका है। वहीं, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सरयू किनारे पुलिस संरक्षण में कच्ची शराब की भट्ठियां धधकती हैं लेकिन हर बार पुलिस इसे झूठला अपना खेल करती है। हालांकि गुरुवार को आबकारी विभाग ने संचालित कच्ची शराब भट्ठियों पर छापेमारी कर कार्रवाई की जिससे पुलिस की पोल ही खुल गई। इससे साफ है कि जिले के पुलिस विभाग में अभी कई ‘पन्नेलाल’ हैं। अब कार्रवाई की गेंद पुलिस अधीक्षक के पाले में है।
बता दें कि बीते 24 जुलाई को एडीजी वाराणसी व डीआईजी आजमगढ़ ने नरही थाना क्षेत्र के भरौली चौराहा पर छापेमारी कर पुलिस की अवैध वसूली का बड़ा खुलासा किया था। इसके बाद आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के मुख्य सचिव तथा डीजीपी को पत्र भेजकर भरौली के साथ ही दरौली, जनेश्वर मिश्र पुल, मांझी घाट पर भी अवैध तस्करी और वसूली के मामलों में कार्रवाई के मांग की थी। शिकायत की जांच एसपी ने एएसपी दक्षिणी से कराई। एएसपी ने संबंधित सीओ से रिपोर्ट प्राप्त की, जिसमें बताया गया कि इन स्थानों पर शराब तस्करी, कोयला, लाल बालू आदि के अवैध तस्करी की घटना नहीं हो रही है और उन पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस अपनाते हुए सकारात्मक पुलिसिंग की जा रही है। एसपी ने 14 अगस्त को रिपोर्ट शिकायत के क्रम में संलग्न कर दिया। लेकिन नरही क्षेत्र से लेकर सिकंदरपुर थाना क्षेत्र से लगातार तस्करी से जुड़े वीडियो सामने आते रहे लेकिन हर बार से इसे पुराना या कहीं और का बता झूठलाती रही। इसी बीच गुरुवार को आबकारी विभाग ने दो गांवों में छापेमारी कर पुलिस की कलई खोल दी।
उप आबकारी आयुक्त आजमगढ़ और जिलाधिकारी बलिया के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी बलिया के नेतृत्व में सिकंदर पुर थाना क्षेत्र के
लिलकर और कठौडा में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब और लहन को बरामद कर दिया। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से जहां शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया वहीं स्थानीय पुलिस का चेहरा भी बेनकाब हो गया। दबिश के दौरान मौके पर लगभग 400 किलोग्राम लहन नष्ट किए गए, 70 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। दो अभियोग आबकारी अधिनियम की धारा में पंजीकृत किया गया। दबिश कार्यवाही की टीम में आबकारी निरीक्षक विनोद साव, दिनेश कुमार, मनोज कुमार एवं प्रदीप मौर्य के अलावा जनपद के सभी अपराध निरोधक क्षेत्र से प्रधान आबकारी सिपाही आदि रहे।