बलिया में अवैध शराब कारोबारी को बचाती रही पुलिस, पीड़ित ने डीएम से लगाई गुहार
बलिया में अवैध शराब कारोबारी को बचाती रही पुलिस, पीड़ित ने डीएम से लगाई गुहार
हत्या की तहरीर पर महीनों बाद भी कार्रवाई नहीं
बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कठौड़ा निवासी सूरज सहनी ने बुधवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर पुलिस पर मुकदमा दर्ज न करने का आरोप लगाया। आरोपी अवैध शराब का कारोबारी बताया जाता है।
शिकायतकर्ता ने करीब साढ़े पांच माह से थाने का चक्कर लगाने और पुलिस पर गुमराह करने का भी आरोप लगाया है। शिकायती पत्र के आधार पर एसपी ने क्षेत्राधिकारी को मामले की जांच कर आख्या देने का निर्देश दिया है। उधर पुलिस की रवैया से क्षुब्ध होकर पीड़ित ने जिलाधिकारी से भी न्याय की गुहार लगाई है।
बता दें कि कठौड़ा निवासी सरल सहनी 48 पुत्र तपेशर सहनी बीते 26 फरवरी की शाम को मछली मारने सरयू नदी में डेंगी से गए थे। लेकिन 27 फरवरी की शाम तक वापस नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बाद भी जब सरल का कुछ पता नही चला तो परिजनों ने इसकी लिखित सूचना सिकंदरपुर थाने में दी। लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
इस बीच 3 मार्च 2024 को सरल सहनी की डेंगी और उसमे रखा टार्च, खाना बनाने का सामान, बिस्तर और चप्पल डुहा बिहरा गांव के सामने सरयू नदी के टापू पर स्थित देवरिया निवासी के डेरा (जहां वो कच्ची शराब बनाने का काम करता है) के पास मिला था। लेकिन मेरे पिता का कोई पता नहीं चल पाया। इसकी जानकारी होने पर संबंधित थाने को सूचना दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और डेरा वाले के एक भाई को पकड़ा जबकि दूसरा भाई भागने में सफल रहा। पुलिस कार्रवाई का भरोसा देकर पीड़ित परिवार को वहां से घर भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने आनन फानन में 4 मार्च 2024 को सरल सहनी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर ली। उधर परिजन सामान बरामद होने के बाद भी सरल का पता न लगने पर नदी के बीचोबीच अवैध शराब का धंधा करने वाले देवरिया निवासी डेरा वाले समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय पीड़ित पक्ष को देवरिया जनपद के लार थाना क्षेत्र का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया। इस बीच परिजन थाने का चक्कर लगाते रहे लेकिन पुलिस टालमटोल करती रही। बीते 14 अगस्त को मृतक के पुत्र सूरज के मोबाइल नंबर 7498539815 पर अपने को थाने का सिपाही बता मोबाइल नंबर 9454365996 से फोन कर सरल की तलाश गुजरात, मुंबई और राजस्थान में करने व मुकदमेबाजी के चक्कर में न पड़ने की सलाह दी। पुलिस असहयोग और गुमराह करने की प्रवृति से क्षुब्ध हो पीड़ित पुत्र ने सक्षम अधिकारियों से न्याय की मांग की है।
इस बाबत क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर आशीष मिश्र ने बताया कि मामला करीब डेढ़ साल पुराना है।
पीड़ित को थाने बुलाया गया है। उसकी जांच की जाएगी। जबकि मृतक के पुत्र का कहना है कि मामले में पुलिस की भूमिका शुरू से ही ठीक नहीं रहा। साढ़े पांच माह पुराने मामले को पुलिस डेढ़ साल पुराना बता कर एक बार फिर अधिकारियों को गुमराह कर रही है।