बलिया में 13 सितंबर को जिला मुख्यालय पर सपा देगी धरना

0

बलिया में 13 सितंबर को जिला मुख्यालय पर सपा देगी धरना
बलिया। समाजवादी पार्टी 13 सितंबर को जनपद में जर्जर स्वास्थ्य एवं विद्युत व्यवस्था, बाढ़ और कटान के पीड़ितों की दुर्दशा, अवैध शराब तस्करी, कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न, बढ़ते अपराध, सड़कों की दुर्दशा, भ्रष्ट्राचार, महंगाई, दलित उत्पीड़न की बढ़ती घटनाएं आदि जनहित के मुद्दों पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी।
यह बातें सपा के जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कही।
कहा कि बलिया में स्वास्थ्य की स्थिति बद से बदतर हैं। मेडिकल कालेज की घोषणा हवा में ही रह जाती है। जिले में विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। अपराधी सड़क पर नंगा नाच कर रहे हैं और पुलिस थाने में रुपये गिन रही है। नरही थाना अंतर्गत हुई छापेमारी से यह स्पष्ट हो गया है। कहा कि जीरो टॉलरेंस की बातें सरकार के लोग कर रहे है, लेकिन सच्चाई इसके उलट है। प्रशासन बीजेपी कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रहा है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नाहक में परेशान किया जा रहा है। जनपद का किसान बाढ़ और कटान से परेशान है। नौजवान, व्यापारी, छात्र सभी वर्ग परेशान हैं। समाजवादी पार्टी इन सभी समस्याओं को लेकर शासन से लेकर जिले तक और सदन में भी मुखर रही है। लेकिन हमारी बातों को अनसुना किया जा रहा है। इसलिए अब गांधीवादी रास्ते पर चलते हुए आगामी 13 सितंबर को जिला मुख्यालय पर जनता के बीच अपनी बात रखने के लिए एकत्र होंगे और ज्ञापन दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *