बलिया में कर्ज वसूली से तंग अधेड़ ने लगाई फांसी, मौत
बलिया में कर्ज वसूली से तंग अधेड़ ने लगाई फांसी, मौत
बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के कैथवली गांव में बुधवार को एकअधेड़ ने घर में फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधेड़ की आत्महत्या को लेकर समूह के लोन वसूली की बात सामने आ रही है। हालांकि यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
बता दें कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के कैथवली गांव निवासी हरेराम मल्लाह 50 के परिवार के सदस्य मंगलवार की रात छत पर सोने चले गये। जबकि हरेराम अपने कमरे में नीचे ही सो गया। सुबह जब घर के लोग नीचे आये तो देखा की हरेराम घर के कमरे में फंदे पर झूल रहा है। मौके पर पहुंचे कोतवाल संजय सिंह ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के छह पुत्र है। पत्नी गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक मजदूरी का कार्य करता था, लेकिन आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। वह समूह के तहत लिए लोन देने में असमर्थ था जबकि वसूली को लेकर दबाव था।