बलिया में शहीद आश्रित में भी फर्जीवाड़ा! सीएम से शिकायत
बलिया में शहीद आश्रित में भी फर्जीवाड़ा, सीएम से शिकायत
बलिया। जिले में फर्जी तरीके से शहीद आश्रित बता सम्मान लेने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है।
जिले के सुखपुरा निवासी प्रेमप्रकाश श्रीवास्तव पुत्र अरविन्द लाल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर बताया है कि शहीद चंडी प्रसाद का आश्रित बता सुखपुरा निवासी व्यक्ति वर्षों से शासन को धोखा देकर हर वर्ष बलिया बलिदान दिवस 19 अगस्त को सम्मान/ पुरस्कार ले रहा है। पिछले वर्ष भी इसने शहीद आश्रित के नाम परसम्मान/ पुरस्कार लिया है। इस वर्ष भी उक्त व्यक्ति शहीद का आश्रित बता सम्मान/ पुरस्कार ले सकता है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाए। प्रेम प्रकाश ने इसकी शिकायत जन सुनवाई पोर्टल पर भी की है।