बलिया डीएम ने की सम्पूर्णता अभियान की समीक्षा, खराब प्रगति पर जताई नाराजगी

0

बलिया डीएम ने की सम्पूर्णता अभियान की समीक्षा, खराब प्रगति पर जताई नाराजगी
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर पहली जुलाई से 30 सितम्बर तक चलने वाले सम्पूर्णता अभियान की समीक्षा की। उन्होंने पीएम फेलोशिप के 6 विन्दुओं पर ​किये जा रहे विभागवार कार्यों की जानकारी ली। कहा कि इस ​अभियान के तहत लिए गये आठ विकास खंडों में अन्य इंडिकेटर्स पर भी कार्य ठीक ढ़ंग से हो, ताकि जिले की रैकिंग बेहतर हो। इन सभी आठ ब्लाकों में तैनात सीएम फेलो से भी जरूरी फीडबैक लिया।
उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व बेहतर देखभाल सुनिश्चित किया जाए। उन्हें पूरक पोषण प्राप्त हो, इसके लिए डीपीओ को निर्देशित किया गया। हर व्यक्ति की मधुमेह व उच्च रक्तचाप की नियमित जांच में स्टेट एवरेज के मुकाबले काफी खराब प्रगति पर नाराजगी जताते हुए सीएमओ डॉ वीपी द्विवेदी को निर्देश दिया कि इसमें सुधार लाते हुए हर हप्ते की रिपोर्ट मुझे दें। उन्होंने सभी सीएचओ को जांच से सम्बन्धित संसाधनों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा। सॉवल हेल्थ कार्ड का भी वितरण युद्धस्तर पर कराने का निर्देश उप निदेशक कृषि को दिया। स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड देने व उनके यहां हर बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कराने का निर्देश उपायुक्त, आजीविका मिशन को दिया गया।
बता दें कि इस अभियान के तहत पंदह, चिलकहर, बांसडीह, सोहांव, गड़वार, हनुमानगंज, मनियर व रसड़ा में निर्धारित विन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज सहित सम्बन्धित ब्लॉक के बीडीओ आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *