बलिया में युवक को चाकू मारने वाला आरोपी गिरफ्तार
बलिया में युवक को चाकू मारने वाला आरोपी गिरफ्तार
बलिया। शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की देर रात महुआ मोड़ पर युवक को चाकू मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के महुआ मोड़ पर सोमवार की शाम एक बदमाश ने विकेंद्र 20 पुत्र राजकुमार यादव को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया था। आसपास के लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है। घायल युवक और आरोपी के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसी बीच सोमवार को दोनों की एक दुकान पर मुलाकात हो गई और आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी ने विकेंद्र पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया। इस बाबत शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि चाकू मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।