बलिया में अवैध वसूली रोकने को डीआईजी की कवायद, सीमावर्ती इलाकों में लगेंगे फ्लैक्स बोर्ड

0

बलिया में अवैध वसूली रोकने को डीआईजी की कवायद, सीमावर्ती इलाकों में लगेंगे फ्लैक्स बोर्ड

थानों पर भी फ्लैक्स बोर्ड लगाने का दिया है निर्देश
बलिया। जिले के अंतरराज्यीय व अंतर जनपदीय सीमा पर हो रही अवैध वसूली और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ रेंज वैभव कृष्ण ने पत्र भेजकर फ्लैस बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि अगर कोई भी सरकारी व प्राइवेट व्यक्ति पैसे के लिए जोर जबरदस्ती करता है या मांगता है तो उसकी शिकायत फ्लैक्स बोर्ड पर अंकित अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस उप महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नंबर पर कर सकता है। पुलिस उप महानिरीक्षक का यह पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें कि डीआईजी आजमगढ़ का यह पत्र जिले के नरही थाने में बीते दिनों गैर प्रांत से आने वाले वाहनों से की जा रही अवैध वसूली का खुलासा होने के बाद जारी आदेश माना जा रहा है। पत्र के माध्यम से वसूली पर रोक लगाने के लिए आमजन के जागरूकता पर जोर दिया गया है। फ्लैक्स बोर्ड के माध्यम से किसी पुलिसकर्मी या प्राइवेट व्यक्ति द्वारा वाहन या तस्करों से की जाने वसूली के खिलाफ उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की भी अपेक्षा की गई है। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने पत्र के माध्यम से वाहन चालकों से किसी को भी पैसा न देने का अनुरोध किया है। उधर, पुलिस उप महानिरीक्षक ने सभी थानों पर भी इस प्रकार का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है। खास कर फरियादियों के बैठने के स्थान, मुंशी के बैठने के स्थान और सार्वजनिक स्थानों पर लगाने की अपेक्षा की गई है। जिसमें किसी भी प्रकार की जांच, पुलिस वेरिफिकेशन, पासपोर्ट, चरित्र सत्यापन सहित किसी निर्माण कार्य को रूकवाने या सिविल संबंधी मामलों में हस्तक्षेप करने के एवज में पैसे की मांग करने वाले पुलिस कर्मियों की शिकायत करने की अपील की गई है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा ने बताया कि भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है। सभी थानों को निर्देश दिया जा चुका है। जल्द ही वसूली की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर फ्लैक्स बोर्ड लगा दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *