बलिया में कानूनगो मारपीट मामले का एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य पकड़ से दूर
बलिया में कानूनगो मारपीट मामले का एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य पकड़ से दूर
आरोपियों की गिरफ्तारी को सदर तहसील पर लेखपाल व कानूनगो का चल रहा धरना
दो नामजद व 10 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज है एससी-एसटी का मुकदमा
बलिया। करीब एक सप्ताह पहले नगर कोतवाली गेट के सामने अराजकतत्वों द्वारा कानूनगो की पिटाई किए जाने के मामले में पुलिस ने सोमवार को मुख्य आरोपी हर्षित दुबे को गिरफ्तार कर लिया। उधर, लेखपाल व कानूनगो का मॉडल तहसील में कार्य का बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन कालीन धरना चल रहा है।
बता दें कि बीते सात अगस्त को शहर कोतवाली गेट के सामने कानूनगो मोतीलाल राम को अराजकतत्वों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। इसकी जानकारी होने पर लेखपाल व कानूनगो कोतवाली गए और आरोपियों की 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तारी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी दी। जब गिरफ्तारी नहीं हुई तो लेखपाल व कानूनगो मॉडल तहसील पर अनिश्चितकालीन धरना पर आरम्भ कर दिया। उधर, पुलिस ने इस मामले में कानूनगो मोतीलाल राम की तहरीर पर दो नामजद व 10 अज्ञात के विरुद्ध एससी-एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई आरंभ किया। सोमवार को एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस बाबत शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि कानूनगो की पिटाई के मामले हर्षित दुबे को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।