बलिया में परिवहन मंत्री ने बांटे नियुक्ति-पत्र
बलिया में परिवहन मंत्री ने बांटे नियुक्ति-पत्र
बलिया। प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को विकास भवन के एनआईसी में नियुक्ति-पत्र वितरित किया। कहा कि पूर्ण विश्वास है कि आपकी ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ उत्तर प्रदेश को प्राप्त होगा। आप कर्तव्य पथ इमानदारी के साथ कार्य करते हुए देश व प्रदेश के उत्थान में अपना योगदान देंगे। इस दौरान मंत्री ने सीडीओ ओजस्वी राज के साथ बैठक कर विकास कार्यों पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।