बलिया में डायल 112 वाहन ने बाईक में मारी टक्कर, दो युवक घायल

0

बलिया में डायल 112 वाहन ने बाईक में मारी टक्कर, दो युवक घायल

बलिया। फेफना चौराहा स्थित पुलिस पिकेट से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित बाल सुधार गृह के ठीक सामने रविवार की दोपहर डायल 112 की गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची फेफना पुलिस ने बाइक व डायल 112 नंबर की गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने ले गई।
बताया जाता है कि मोहन के मठिया निवासी सरोज गिरी व रविशंकर गिरी एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव से बलिया किसी काम से आ रहे थे। जैसे ही फेफना पुलिस स्थित बाल सुधार गृह के सामने पहुंचे ही थे कि डायल 112 नंबर की गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *