बलिया में आकाशीय बिजली ने ली अधेड़ की जान
बलिया में आकाशीय बिजली ने लीअधेड़ की जान
बलिया। जिले में शनिवार की देर शाम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि चकरा (पूर-धनिकापर) गाँव निवासी वीरबल उर्फ सियाराम चौहान 55 शनिवार की शाम को सिवान में स्थित धान का खेत घूमने गए हुए थे। इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई। जब तक वह भागकर घर के तरफ लौटते तब तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।